WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bteup Recheck Result 2024: दिन समय हुआ कन्फर्म इतने बजे जारी होगा बीटीयूपी पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट?

Bteup Recheck Result 2024: बीटीयूपी सम सेमेस्टर रिजल्ट जारी होने के बाद जितने भी छात्र अपने रिजल्ट संतुष्ट नहीं थे, तो ऐसे सभी छात्रों ने अपने कॉपी को दुबारा चेक करने के लिए पुनर्मूल्यांकन का फॉर्म अप्लाई किया था और अब सभी विद्यार्थी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे है, जिसको लेकर बड़ी अपडेट आ चुकी है, और अब बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (Bteup) के तरफ से सभी छात्रों के कॉपी का मूल्यांकन डिजिटल रूप से शुरू कर दिया गया है, और अब यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर सभी कंडीडेट का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। इसके बाद सभी कंडीडेट अपने एनरोलमेंट नंबर से रीचेक रिजल्ट की जाँच कर सकेंगे,

Bteup Recheck Result 2024

बीटीयूपी सम सेमेस्टर रिजल्ट 3 अक्टूबर को जारी किया गया था, और यह रिजल्ट काफी विवादों में रहा था, क्योकि छात्रों के भारी मात्रा में बैक आये थे, तो सभी छात्रों ने इसका जिम्मेदार बोर्ड को ठहराते हुए धरना प्रदर्शन किया इसके बाद बोर्ड ने फैसला किया की जितने भी विद्यार्थी अपने रिजल्ट को लेकर डाउट में है, तो उनके रिजल्ट की कॉपी को आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर अपलोड किया जायेगा, इसके बाद बोर्ड द्वारा सभी के कॉपी को अपलोड भी कर दिया गया है, जिसे डाउनलोड करके सभी छात्र अपने रिजल्ट की कॉपी को चेक कर सकते है, और यदि बीटीयूपी रीचेक रिजल्ट डेट के बारे में जानना चाहते है, तो इसकी विस्तृत जानकारी इस लेख में दी गई है, और रिजल्ट लिंक प्राप्त कर सकते है।

Bteup Even Sem Re-evaluation Result 2024-Overview

लेख नाम Bteup Recheck Result 2024
बोर्ड नाम BTEUP
रिजल्ट नाम Bteup ReEvaluation
रिजल्ट डेट 30 November
डाउनलोड मोड ऑनलाइन
राज्य उत्तर प्रदेश
ईयर 2024
ऑफिसियल वेबसाइट bteup.ac.in

READ ALSO-

Bteup Re-Evaluation Result Latest Update (रिजल्ट अपडेट) 

बीटीयूपी द्वारा पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक लिया गया था, और पेमेंट करने की तिथि 06 अक्टूबर से 22 अक्टूबर निर्धारित किया गया था, छात्रों के धरना प्रदर्शन से इस बार रीचेकिंग की फीस को कम करके 250 रूपये कर दिया गया था, यही वजह है की इस बार भारी मात्रा में आवेदन प्राप्त हुए है, हलाकि आपके खुशखबरी की खबर यह है की बोर्ड द्वारा सभी छात्रों के कॉपियों का मूल्यांकन 14 अक्टूबर से ही प्रारम्भ कर दिया है, और यह कॉपी डिजिटल माध्यम से जांची जा रही है। अनुमान है, बीटीयूपी रीचेकिंग कॉपी चेक करने में लगभग 1 महीने का समय लग सकता है, बीटीयूपी द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिस में एक बार अवश्य चेक करे।

Bteup Recheck Result Result Date (कब आएगा)

बीटीयूपी सम सेमेस्टर परीक्षा पुनर्मूल्यांकन कॉपी चेकिंग प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दिया गया है, और अब सभी विद्यार्थी अपने रिजल्ट के बारे में जानना चाहते है, तो ऐसे छात्रों का इंतजार बहुत जल्द समाप्त होने वाला है, बता दे इस बार कॉपी डिजिटल माध्यम से चेक की जा रही है, यही वजह है, की कॉपी चेक करे में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबित बीटीयूपी रीचेकिंग रिजल्ट 1 महीने के अंदर जारी कर दिया जायेगा, यदि हमारे एक्सपर्ट की माने तो सभी स्टूडेंट 20 नवंबर तक इंतजार करना चाहिए, बोर्ड का पूरा प्रयास होगा की 20 नवंबर तक सभी के रिजल्ट को जारी किया जाये।

Bteup Re-evaluation Result Download कैसे करे ?

बीटीयूपी रीचेकिंग रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • bteup.ac.in ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • यहाँ रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद कोर्स का चयन करे।
  • एनरोलमेंट नंबर दर्ज करे, डेट ऑफ़ बर्थ को दर्ज करे, शो रिजल्ट पर क्लिक करे।
  • रिजल्ट खुलकर आ जायेगा जिसे डाउनलोड कर सकते है,

Bteup Recheck Result 2024 FAQ’S

Q.1 बीटीयूपी रीचेक रिजल्ट कब जारी होगा?

Ans- बीटीयूपी रीचेक रिजल्ट 20 नवंबर तक जारी होने की सम्भवना है।

Q.2 Bteup Recheck Result डाउनलोड कैसे करे ?

Ans- Bteup Recheck Result डाउनलोड करने के bteup.ac.in पर रिजल्ट कार्नर पर जाये।

रिजल्ट डाउनलोड लिंक  Bteup.ac.in
kvk Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  Bteup.ac.in

Leave a Comment