WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bteup Re-Evaluation Result Out: इतने बजे जारी होगा,बीटीयूपी पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट लाइव करे चेक?

Bteup Re-Evaluation Result Out: बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर परीक्षा में चंद नंबरो से बैक आये छात्रों ने इस आशा से पुनर्मूल्यांकन का फॉर्म अप्लाई किया है की पुनर्मूल्यांकन कराने के बाद उनके कुछ नंबर बढ़ जायेगे, और उनके बैक हट जाएगा, तो आज का या लेख इसी टॉपिक पर होने वाला है, क्या आखिर में बीटीयूपी पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट जारी होने के बाद सभी कंडीडेट के नंबर बढ़ेंगे या फिर नहीं,

सबसे पहले आपको बता दे बीटीयूपी रीचेकिंग के लिए इस बार रिकॉर्ड आवेदन प्राप्त हुए है, और अब तक सभी कापियों की मूल्यांकन कर लिया गया है, और बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल रीचेकिंग रिजल्ट जारी करने की तैयारी में लगा हुआ हुआ है, बता दे जिस प्रकार सभी कंडीडेट को सम सेमेस्टर रिजल्ट का इंतजार था उसी प्रकार रीचेकिंग रिजल्ट का भी इंतजार सभी छात्रों को है सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान दे।

Bteup Re-Evaluation Result 2024

बीटीयूपी द्वारा सम सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई 2024 को किया गया था, जिसका रिजल्ट 3 अक्टूबर 2024 को ऑफिसियल वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिया गया था, जहाँ पॉलिटेक्निक समेस्टर परीक्षा में 60.06% अभ्यर्थी पास हुए थे और वही वार्षिक परीक्षा में 41.24% सफल हुए थे, तो इतना भारी मात्रा में बैक आने से नाराज छात्रों ने धरना प्रदर्शन भी किया जिससे रेवलुएशन की फीस को कम करके सभी छात्रों की कॉपी को ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया, तो अब जितने भी अभ्यर्थियों ने रेवलुएशन फॉर्म अप्लाई किया है, तो सभी छात्र अपने रिजल्ट के फ़िराक में है, बीटीयूपी रीचेकिंग रिजल्ट कब आएगा, और रिजल्ट जारी होने के बाद कितने नंबर बढ़ सकते है, समस्त जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े।

Bteup Recheck Result 2024-Overview

आर्टिकल Bteup Re-Evaluation Result Out
बोर्ड BTEUP
सेमेस्टर सम सेमेस्टर रिजल्ट
रेवलुएशन एप्लीकेशन डेट 0520 अक्टूबर
रिजल्ट डेट 15-20 नवंबर
राज्य यूपी
रिजल्ट मोड ऑनलाइन
वेबसाइट bteup.ac.in

READ ALSO-

Bteup Re-Evaluation Result Out
Bteup Re-Evaluation Result Out

क्या BTEUP Recheck Result 2024 में नंबर बढ़ेगा ?

बीटीयूपी रीचेकिंग रिजल्ट से ज्यादा चिंता सभी अभ्यर्थियों की इस बात की होगी क्या रेवलुएशन फॉर्म भरने से नंबर बढ़ेंगे या फिर नहीं, तो हमारी टीम इस प्रश्न का आंसर जानने के लिए बीटीयूपी से संबधित एग्जामिनर और अलग सोर्सेस से बात किया, तो इन बातचीत के दौरान यह पता चला की इस बार 40% छात्र ऐसे होंगे जिनगी नंबर बढ़ते दिख सकते है, अब यह किसी के 1 भी बढ़ सकते है और किसी के दो भी लेकिन जरुरी यह नहीं की आपको 5 नंबर से बैक है तो आपके 5 नंबर ही बढ़ेंगे, लेकिन इन एग्जामिनर से इतना पता चला की इस रेचक रिजल्ट में नंबर बढ़ते हुए दिख सकता है, किन्तु सभी कंडीडेट को अपने रिजल्ट को इंतजार करना चाहिए।

Bteup Re-Evaluation Result Kab Aayega

बीटीयूपी रीचेक रिजल्ट का इंतजार सभी छात्रों को है, जिन्होंने रेवलुएशन फॉर्म अप्लाई किया है, जिनके मन में केवल एक ही प्रश्न है को बीटीयूपी रीचेक रिजल्ट कब आएगा, तो आपको बता दे हालही में बीटीयूपी ने विषम सेमेस्टर परीक्षा 202425 के लिए एक समय सारिणी जारी किया है। और इस समय सारिणी के अनुसार बीटीयूपी विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि 15 नवंबर फिक्स किया गया है, तो ऐसे में बीटीयूपी का पूरा प्रयास होगा सम सेमेस्टर रीचेक का रिजल्ट 15 नवंबर तक जारी कर दिया जाये, वैसे सभी कंडीडेट को 20 नवंबर 2024 तक इंतजार करना चाहिए इसको लेकर कोई भी ऑफिसियल अपडेट आएगी हम आप सभी को अपडेट कर देंगे।

Bteup Re-Evaluation Copy Checking स्टेटस 

बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन रेवलुएशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक लिया गया था, वैसे बोर्ड रीचेक रिजल्ट कॉपी चेक करने में 4550 दिन का समय लेता ही है, लेकिन इस बार सभी कॉपियों का मूल्यांकन डिजिटल रूप से किया जा रहा है, यही वजह है, इस बार रिजल्ट जल्दी आने के आसार लग रहे है, और बात करे कॉपी का मूल्यांकन कितना हुआ है, तो मिडिया रिपोर्ट से पता लगा है, बीटीयूपी ने रेवलुएशन का मूल्यांकन लगभग पूरा कर लिया है, लेकिन कुछ कारणों के वजह से रिजल्ट में देरी हो रही है, जिसे पूरा करने के बाद बोर्ड द्वारा डायरेक्ट रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिया जायेगा .

Bteup Re-Evaluation Result Download कैसे करे ?

बीटीयूपी रीचेक रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप का पालन करे।

  • bteup.ac.in पर विजिट करे।
  • होम बार पर ही रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे।
  • व्यू रिजल्ट रेवलुएशन पर क्लिक करे।
  • एनरोलमेंट नंबर पर फील करे, फिर डेट ऑफ़ बर्थ भरे।
  • अंत में शो रिजल्ट पर क्लिक करे।
  •  रिजल्ट आ जायेगा जिसे चेक कर सकते है।

Bteup Re-Evaluation Result Out FAQ’S

Q.1 बीटीयूपी रीचेक रिजल्ट 2024 कब आएगा ?

Ans- बीटीयूपी Re-Evaluation रिजल्ट 1520 नवंबर के बीच में आ जायेगा।

Q.2 बीटीयूपी Re-Evaluation रिजल्ट कैसे डाउनलोड करे?

Ans- Bteup रीचेक रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए bteup.ac.in पर रिजल्ट वाले लिंक से चेक करे,

रिजल्ट लिंक  LINK.I LINK.II
KVK Click Here
ऑफिसियल रिजल्ट  bteup.ac.in

Leave a Comment