Bteup Even Semester Result Date 2024: बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर (Even Semester) रिजल्ट का इंतजार कर छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, क्योकि अब विभाग के तरफ से सभी उम्मीदवार का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज़ किया जा सकता है, इसके बाद सभी उम्मीदवार अपने एनरोलमेंट नंबर व डेट ऑफ़ बर्थ के मदद से गवर्नमेंट की आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे, बीटीयूपी सम सेमेस्टर का परीक्षा 1 जुलाई 2024 से शुरू किया गया था, और यह परीक्षा 30 जुलाई तक चला था, फार्मेसी के विद्यार्थियों का परीक्षा 22 जून से ही शुरू कर दिया गया था, इसके बाद से ही सभी उम्मीदवार अपने रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे है, हलाकि बोर्ड के तरफ रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है, और जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखने को मिल सकता है।
Bteup Even Semester Result Date 2024
बीटीयूपी सम सेमेस्टर परीक्षा में लगभग 3 लाख के पास छात्र शामिल हुए थे, जिन्हे बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है, बोर्ड के तरफ से सभी उम्मीदवार के कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है, मूल्यांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी का रिजल्ट तैयार किया जायेगा, इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट रिलीज़ किया जायेगा, मिली रिपोर्ट के मुताबित बोर्ड ने आधी से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन कर लिया है, और बचे कॉपियों की जाँच तेजी से की जा रही है, कयास लगाया जा रहा अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह तक सभी छात्रों के कॉपियों की जाँच पूर्ण कर ली जाएगी, इसके बाद रिजल्ट जारी किया जायेगा, सम सेमेस्टर परीक्षा रिजल्ट और लेटेस्ट बोर्ड की अपडेट की जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक बताई गई है, कृपया इसे पूरा पढ़े।
Bteup June Exam 2024 Result Date-Overview
लेख का नाम | Bteup Even Semester Result Date 2024 |
डिपार्टमेंट का नाम |
BOARD OF TECHNICAL EDUCATION , UTTAR PRADESH |
परीक्षा का नाम | Eve Semester (सम सेमेस्टर) |
परीक्षा तिथि | 01 जुलाई से 30 जुलाई तक |
रिजल्ट की तिथि | 20–22 सितम्बर 2024 तक |
केटेगरी | रिजल्ट |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
आधिकारिक वेबसाइट | bteup.ac.in |
READ ALSO-
- PM Awas Yojana 2024 Registration
- Ladli Behna Yojana 15 kist 2024
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 Registration
Bteup Resut 2024 Kab Aayega
बीटीयूपी सम सेमेस्टर परीक्षा समाप्त हुए 1 महीने पुरे होने जा रहे है, और सभी विद्यार्थी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे है, और यदि आप भी अपने रिजल्ट डेट के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दे बीटीयूपी यूपी सम सेमेस्टर परीक्षा रिजल्ट 2024 सितम्बर महीने में जारी किया जायेगा, पिछले साल सम सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट 12 सितम्बर 2024 को जारी किया गया था, जोकि पिछले साल सम सेमेस्टर परीक्षा 28 जून से 20 जुलाई तक लिया गया था, और फिर 52 दिनों के अंतराल पर रिजल्ट जारी किया गया था, इसी प्रकार इस ईयर भी सम सेमेस्टर परीक्षा 01 जून से 30 जुलाई तक लिया गया है, ऐसे में सभी उम्मीदवार का रिजल्ट 20-22 सितम्बर तक जारी कर दिया जायेगा, ध्यान रहे अभी तक बोर्ड के तरफ से रिजल्ट जारी होने को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं किया गया है।
Bteup Even Semester Scrutiny Revaluation Form Pdf 2024
बीटीयूपी सम सेमेस्टर परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद यदि छात्र को किसी विषय में बैक है, या फिर अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है, तो ऐसे छात्र स्क्रूटिनी रेवलुएशन का फॉर्म भर सकेंगे, बीटीयूपी स्क्रूटिनी फॉर्म भरने के लिए 60 रूपये प्रत्येक पेपर शुल्क जमा करने होंगे और, रेवलुएशन के लिए 500 रूपये प्रत्येक पेपर शुल्क जमा करने होंगे, बीटीयूपी स्क्रूटिनी रेवलुएशन के लिए आवेदन प्रक्रिया रिजल्ट जारी होने के 1 हप्ते बाद शुरू किया जायेगा, जिसके लिए आवेदन सभी छात्र कर सकेंगे, आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट bteup.ac.in पर जाना होगा,
Bteup Even Semester Result 2024 Checking Process (ऐसे चेक करे सम सेमेस्टर परीक्षा रिजल्ट)
बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन इवन सेमेस्टर परीक्षा रिजल्ट चेक करने के लिए कृपया निचे के स्टेप पालन करे।
- Step.1 सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट bteup.ac.in पर विजिट करे।
- Step.2 रिजल्ट लिंक वाले विकल्प पर क्लिक करे।
- Step.3 अपना एनरोलमेंट नंबर व डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करे,
- Step.4 शो रिजल्ट पर क्लिक करे।
- Step.5 अब रिजल्ट खुलकर आ जायेगा जिसे चेक व डाउनलोड कर सकते है।
Note- ध्यान रहे अभी तक बीटीयूपी सम सेमेस्टर रिजल्ट जारी नहीं किया गया है, छात्र अपने रिजल्ट आने का इंतजार करे।
FAQ’S
Q.1 बीटीयूपी इवन सेमेस्टर रिजल्ट कब तक जारी किया जायेगा।
Ans- बीटीयूपी सम सेमेस्टर परीक्षा रिजल्ट 20-22 सितम्बर को जारी किया जायेगा।
Q.2 बीटीयूपी रिजल्ट 2024 कैसे चेक करे।
Ans- बीटीयूपी रिजल्ट चेक करने के लिए bteup.ac.in पर जाये,
Q.3 बीटीयूपी स्क्रूटिनी रेवलुएशन फॉर्म कब भरा जायेगा?
Ans- रिजल्ट जारी होने के एक दिन बाद स्क्रूटिनी रेवलुएशन का नोटिस जारी किया जायेगा, इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
महत्वपूर्ण लिंक |
Bteup Even Semester Result Download Link | Bteup.ac.in |
Kvkjhabua | Click Here |
Ofiicial Website | Bteup.ac.in |