BSPHCL Admit Card 2025 Out: बिहार बिजली विभाग नोटिफिकेशन जारी हुए महीनो से ज्यादा हो चुके है, और इस भर्ती के लिए लाखो में छात्रों ने आवेदन किया है, जिन्हे बेसब्री से बीएसपीएचसीएल परीक्षा तिथि का इंतजार है, हलाकि अब आयोग के तरफ से बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। और माना जा रहा है, आयोग द्वारा परीक्षा करने हेतु एजेंसी की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है, और अब यह परीक्षा जल्द शुरू हो सकता है, जिसके सम्बन्ध में एक बड़ी अपडेट प्राप्त हुई जिसकी विस्तृत जानकारी यहाँ जान सकते है, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के तरफ निम्नलिखित पदों को मिलाकर कुल 4016 पदों पर नोटिफिकेशन रिलीज़ किया गया था, जिसका आवेदन करने का पोर्टल दो बार खोला गया था, लेकिन अभी परीक्षा तिथि का ऐलान नहीं हुआ लेकिन आयोग के तरफ एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, जिसका जिक्र इस लेख में किया गया है।
BSPHCL Admit Card 2025
आयोग के तरफ बीएसपीएचसीएल परीक्षा कराने का मन तो बना लिया गया है, लेकिन परीक्षा करने हेतु सही एजेंसी का सिलेक्शन न होने के कारण अभी तक यह परीक्षा शुरू नहीं हो सका है। और पूरा माजरा परीक्षा कराने वाले सही एजेंसी के चयन करने पर रुका हुआ है, और माना जा रहा है, आने वाले 2-4 दिनों के भीतर आयोग के तरफ से परीक्षा कराने के लिए किसी एजेंसी का चयन किया जा सकता है, और फिर इसके बाद इस परीक्षा को जल्द शुरू किया जा सकता है, फिलाल जितने भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के तिथि के बारे में जानना है, तो ऐसे सभी छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही, सभी कंडीडेट निचे के लेख में बीएसपीएचसीएल परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड के बारे में जान सकते है,
BSPHCL Admit Card Download-Overview
आर्टिकल | BSPHCL Admit Card 2025 Out |
एग्जाम मोड | ऑनलाइन |
टोटल पोस्ट | 4016 |
एग्जाम टेंटेटिव डेट | फरवरी |
एडमिट कार्ड टेंटेटिव डेट | फरवरी |
डाउनलोड मोड | ऑनलाइन |
राज्य | बिहार |
वेबसाइट | bsphcl.co.in |
READ ALSO-
BSPHCL Exam Latest News (नई अपडेट)
बीएसपीएचसीएल परीक्षा तिथि पर काफी ज्यादा सनमय बना हुआ है, यही वजह सभी अभ्यर्थी आयोग के चक्कर काट रहे है, आयोग द्वारा परीक्षा करने हेतु सही एजेंसी का चयन करने की तैयारी की जा रही है, और आने वाले अगले सप्ताह तक आयोग के तरफ किसी भी एजेंसी को टेंडर दिया जा सकता है, और माना जा रहा है आयोग के तरफ यह टेंडर टीसीएस को दिया जा सकता है, और यदि यह टेंडर टीसीएस को ही मिलता है, तो टीसीएस का ˈशे̮ड्यू्ल् जनवरी महीने में पूरी तरह खाली है क्योकि अनुमान था जनवरी महीने आरपीएफ कांस्टेबल का परीक्षा शुरू होगा लेकिन अब इसकी सम्भावना बहुत कम है तो यदि आयोग चाहे तो बिहार बिजली विभाग का परीक्षा जनवरी महीने शुरू कर सकती है, जिसका निर्णय जल्द लिया जायेगा।
BSPHCL Admit Card 2025 Date क्या है
बिहार बिजली विभाग परीक्षा के तिथि का घोषणा अभी होना बाकि है, लेकिन अभी से काफी कंडीडेट इस परीक्षा के एडमिट कार्ड के बारे में जानना चाहते है। तो ऐसे सभी छात्रों को बता दे बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड एडमिट कार्ड फरवरी महीने के मध्य में जारी किया जा सकता है, सभी कंडीडेट को 15 फरवरी तक इंतजार करना चाहिए, जैसे इस भर्ती को लेकर कोई सुचना आयोग के तरफ से जारी किया जायेगा, हमारी टीम इस मुद्दे पर पूरी सक्रीय है हम पल पल की अपडेट इस वेब के माध्यम देते रहेंगे।
BSPHCL Exam Date 2025 क्या है ?
बिहार बिजली विभाग परीक्षा तिथि एक अहम् मुद्दा बन चूका, क्योकि इस भर्ती हेतु दुबारा आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर महीने में लिया गया था, और इस भर्ती हेतु लगभग 5 लाख के पास छात्रों ने आवेदन किया था, जिनके परीक्षा के लिए एजेंसी का चयन किया जाना है, जिसका घोषणा अगले सप्ताह तक हो सकता है, और यदि आयोग के तरफ से सही एजेंसी का चयन हो जाता है, तो इस परीक्षा को कराने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, क्योकि अभी तक माजरा एग्जाम कौन सी एजेंसी कराएगी इस पर ही रुका हुआ, और यदि इस भर्ती के परीक्षा की टेंटेटिव तिथि की बात की जाये तो यह परीक्षा 20 फरवरी से मार्च महीने के पहले सप्ताह तक हो सकता है, किन्तु आधिकारिक घोषणा होने का इंतजार करे।
BSPHCL Admit Card Download 2025-
ऐसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड।
- Step.1 मैन वेबसाइट bsphcl.co.in पर आये।
- Step.2 लेटेस्ट अपडेट वाले सेक्शन में आये।
- Step.3 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करे।
- Step.4 रजिस्ट्रेशन नंबर डेट ऑफ़ बर्थ भरे,
- Step.5 और एडमिट कार्ड पर क्लिक करे।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जायेगा जिसे सुरक्षित रखले।
BSPHCL Admit Card 2025 Out FAQ’S
Q.1 बीएसपीएचसीएल एडमिट कार्ड कब आएगा।
Ans- एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से चार दिन पहले जारी किया जायेगा।
Q.2 BSPHCL Admit Card डाउनलोड प्रोसेस ?
Ans- ऑफिसियल वेबसाइट आये
डाउनलोड लिंक | bsphcl.co.in |
KVK | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | bsphcl.co.in |