BSF HCM Physical Date 2024 Confirm: बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल (BSF HCM) फिजिकल परीक्षा की राह देख रहे सभी कंडीडेट के लिए बड़ी अपडेट आ चुकी है, और अब जल्द ही नोडल फाॅर्स के तरफ से सभी कंडीडेट का फिजिकल परीक्षा कराया जायेगा, जिसका एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द देखने को मिल सकता है, बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए 1526 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसका परीक्षा कराने की तैयारी में नोडल फाॅर्स लगा हुआ है, और अगले महीने में इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके सभी कंडीडेट का परीक्षा लिया जायेगा जिसका ऑफिसियल एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर जल्द ही देखने को मिल सकता है, बीएसएफ एचसीएम फिजिकल डेट और एडमिट कार्ड से जुडी जानकारी के लिए सभी कंडीडेट को इस लेख को ध्यान देना चाहिए।
BSF HCM Physical Date 2024
बीएसएफ हेड कांस्टेबल फिजिकल परीक्षा पहले 5 दिसंबर से शुरू की जानी थी, लेकिन किसी कारणवस इस परीक्षा के डेट को आगे बढ़ाया गया जिसका एडमिट कार्ड नोडल फाॅर्स के तरफ ऑफिसियल वेबसाइट पर रिलीज़ किया जाना है, बीएसएफ भर्ती फॉर्म भरने के बाद सभी कंडीडेट का फॉर्म स्टेटस जारी किया जाता है, हलाकि अभी यह भी आना बाकि है, फॉर्म स्टेटस आने के बाद सभी कंडीडेट अपने फॉर्म स्टेटस की जाँच कर सकते है, बता दे बीएसएफ हेड कांस्टेबल फिजिकल परीक्षा शुरू होने से पहले नोडल फाॅर्स के आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी की जाएगी, इसके बाद एडमिट कार्ड रिलीज़ किया जायेगा, बीएसएफ एचसीएम फिजिकल डेट, और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी इस लेख में दी गई है ।
BSF HCM Physical Date & Admit Card-Overview
एग्जाम नाम | BSF HCM Physical Date 2024 Confirm |
डिपार्टमेंट | BSF |
फिजिकल डेट | फरवरी |
एडमिट कार्ड डेट | फरवरी |
डाउनलोड मोड | ऑनलाइन |
ईयर | 2025 |
केटेगरी | एडमिट कार्ड |
वेबसाइट | rectt.bsf.gov.in |
READ ALSO-
BSF HCM Physical Date 2024 क्या है ?
बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स हेड कांस्टेबल फाॅर्स फिजिकल टेस्ट में लाखो कंडीडेट भाग लेने वाले है जिन्हे बेसब्री से इंतजार है। नोडल फाॅर्स फिजिकल टेस्ट कब कंडक्ट कराएगा, जैसा की आपको बता दे बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती के लिए आवेदन 8 जुलाई 2024 तक लिया गया था, लेकिन इतने लम्बे इंतजार के बाद भी अभी तक फिजिकल की ऑफिसियल डेट नहीं आई है, लेकिन हमारे एक्सपर्ट द्वारा डिपार्टमेंट से जुड़े लोगो से बातचीत के दौरान एक अपेक्षित तिथि की जानकारी मिली है, जिसके अनुसार बताया जा रहा है, बीएसफ एचसीएम फिजिकल फरवरी से कंडक्ट कराया जायेगा, सभी कंडीडेट फरवरी फिजिकल डेट मानते हुए अपने तैयारी में लगे रहे, नोडल फाॅर्स के तरफ से जैसे ही इसके सम्बन्ध में ऑफिसियल नोटिस रिलीज़ किया जाता है, हमारे द्वारा सबसे पहले इन्फॉर्म कर दिया जायेगा।
BSF HCM Admit Card Kab Aayega?
बीएसएफ एचसीएम फिजिकल डेट के साथ साथ सभी उम्मीदवार को उनके एडमिट कार्ड का भी फ़िक्र है, तो ऐसे कंडीडेट को इतना ज्ञात होना चाहिए, अभी फिजिकल की कोई ऑफिसियल तिथि नहीं जारी हुई है। लेकिन अनुमानित तिथि जनवरी 2025 बताई जा रही है, और यदि नोडल फाॅर्स द्वारा यह परीक्षा फरवरी से कंडक्ट कराया जाता है, तो फिजिकल शुरू होने से 4 दिन पहले सभी कंडीडेट का एडमिट कार्ड रिलीज़ कर दिया जायेगा, ऐसे में सभी उम्मीदवार को जनवरी 2025 तक इंतजार करना चाहिए, क्योकि अभी तक बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस भी आना बाकि है, अगर भर्ती बोर्ड इस प्रकार से काम करती है, तो लिखित परीक्षा में और ज्यादा विलम्भ देखने को मिल सकता है,
BSF HCM Physical Latest Update (नई अपडेट)
बीएसएफ एचसीएम फिजिकल टेस्ट के रिगार्डिंग अभी तक कोई भी नोटिस जारी नहीं हुई और, सोशल मिडिया पर लोग तरह तरह के अटकले लगा रहे है, किन्तु नोडल फाॅर्स इस पर चुप्पी साझे हुआ है, इस भर्ती के लिए आवेदन 9 जून 2024 से शुरू किया गया था, लेकिन फॉर्म अप्लाई होने के बाद अभी एप्लीकेशन स्टेटस और एडमिट कार्ड आने बाकि है, जिसके ऑफिसियल नोटिस का इंतजार लाखो छात्रों को है, डिपार्टमेंट से मिली अपडेट अनुसार नोडल फाॅर्स के तरफ से दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में इस भर्ती से जुडी सम्पूर्ण शेडूएल जैसे- फिजिकल डेट, एडमिट कार्ड डेट, एग्जाम डेट, आदि चीजों का कार्यक्रम जारी कर दिया जायेगा, सभी उम्मीदवार को थोड़े समय और प्रतीक्षा करना चाहिए।
BSF HCM Admit Card Download कैसे करे
इस प्रकार डाउनलोड कर सकते है, बीएसएफ एचसीएम एडमिट कार्ड
- आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर आये।
- होम पेज पर डायरेक्ट एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करे।
- रोल नंबर दर्ज करे, और डेट ऑफ़ बर्थ भरे।
- कैप्चा फील करके और लॉगिन पर क्लिक करे।
- लॉगिन होने के बाद पर्सनल डिटेल्स के बगल में एडमिट कार्ड का लिंक पर क्लिक करे।
- फिजिकल एडमिट कार्ड आ जायेगा डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करे। और प्रिंट ले लें।
BSF HCM Physical Date 2024 Confirm FAQ’S
Q.1 बीएसएफ एचसीएम एडमिट कार्ड कब आएगा?
Ans- बीएसएफ एचसीएम एडमिट कार्ड फिजिकल शुरू होने से 4 दिन पहले आ जायेगा।
Q.2 BSF HCM फिजिकल डेट क्या है।
Ans- BSF HCM फिजिकल डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं किया गया है।
Q.3 BSF HCM Physical एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे,
Ans- BSF HCM फिजिकल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सिमा सुरक्षा बल की वेबसाइट पर आये।
डाउनलोड एडमिट कार्ड | rectt.bsf.gov.in |
KVK | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | rectt.bsf.gov.in |