WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

BED & DELED Good News: बीएड और डीएलएड अभ्यर्थियों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, सुप्रीम कोर्ट से मिला बड़ा तोहफा?

BED & DELED Good News: बीएड और डीएलएड कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुप्रीम कोर्ट के तरफ से एकबार फिर से बड़ी अपडेट सामने आ रही है, दरअसल बितो दिनों सुप्रीम कोर्ट के तरफ से बीएड और डीएलएड के नियमो में काफी ज्यादा बदलाव किया गया है, जहाँ बीएड छात्रों को प्राथमिक शिक्षक भर्ती से निरस्त कर दिया गया था, और एक तरफ बीएड और डीएलएड छात्रों को सीटेट और टेट को लेकर नियमो में बदलाव कर दिया गया था,

जिससे अभ्यर्थियों के जहन में एक छोटा सा सवाल बना हुआ था की शिक्षक भर्ती के लिए कंडीडेट को टेट और सीटेट में से क्या क्वालीफाई होना चाहिए , जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर से बड़ी घोषणा कर चुकी है, जैसा की आपको पता होगा बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के तरफ शिक्षक भर्ती पात्रता को लेकर काफी ज्यादा बदलाव किया गया है लेकिन अब इस लेख के बाद छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है।

BED & DELED Course News

बीएड डीएलएड कोर्स कर रहे या फिर कर चुके सभी छात्रों के लिए ख़ुशी की खबर है, क्योकि सुप्रीम कोर्ट डीएलएड शिक्षक भर्ती नियमो में काफी बड़ी बदलाव कर चुकी है, जिससे लाखो छात्रों को राहत मिल सकता है, साथ में जितने कंडीडेट बीएड कर रहे है, इन सभी के लिए बड़ी खुशखबरी है, बता दे पहले बीएड पास छात्रों को प्राथमिक शिक्षक भर्ती से अमान्य कर दिया गया था, इसके बाद जितने कंडीडेट बीएड करके प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए नौकरी कर रहे थे, इनके लिए 1 वर्ष का ब्रिज कोर्स लाने की बात सुप्रीम कोर्ट के तरफ कही गई थी लेकिन इसके बाद भी एनसीटीई ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एनसीटीई को बड़ी चेतावनी दे दी है, जिसे जानने हेतु इस लेख में बने रहे।

BED & DELED New Rule-Overview

आर्टिकल BED & DELED Good News
डिपार्टमेंट NCTE
कोर्स नाम BED & DELED
 नई अपडेट नियमो में बदलाव
केटेगरी न्यूज़
ईयर 2025
देश इंडिया
वेबसाइट updeled.gov.in

READ ALSO-

BED & DELED Good News:
BED & DELED Good News:

BED Bridge Course Latest News

बीएड कर चुके छात्रों के लिए सुप्रीम कोर्ट के तरफ से 8 अप्रैल 2024 को एनसीटीई को ब्रिज कोर्स कराने का आदेश दिया गया था, और सुप्रीम कोर्ट द्वारा एनसीटीई को 1 वर्ष का मौहलत दिया गया था, और अब एक वर्ष पूरा होने भी जा रहा है, लेकिन एनसीटीई द्वारा अभी तक ब्रिज कोर्स कराने के विषय में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, तो अब एक बार फिर ब्रिज कोर्स कराने हेतु सुप्रीम कोर्ट के तरफ एनसीटीई को चेतावनी दी गई है, और बोला गया है, जल्द से जल्द ब्रिज कोर्स नोटिफिकेशन जारी किया जाये, और इसकी अगली सुनवाई 31 मार्च 2025 को होनी है, इसके आलावा बीएड कोर्स एक वर्ष का होने जा रहा है, जिसको लेकर आये दिन लगातार न्यूज़ देखने को मिल रही है।

Deled New Rule Latest News

जैसा की आपको पता होगा 2011 में एनसीटीई द्वारा टेट और सीटेट के नियमो में बदलाव किया गया था, और इस बदलाव के अनुसार यह बताया गया था, यदि कोई भी राज्य सरकार शिक्षक भर्ती के लिए सीटेट या टेट पास कंडीडेट लेना चाहती है, तो वह ले सकती है, लेकिन झारखण्ड सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा में जब हाई कोर्ट के तरफ सीटेट को पात्र माना गया था तो सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस पर रोक लगा दिया गया, क्योकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा साफ साफ शब्दो में कहा गया था, की कोई भी राज्य सरकार सीटेट और टेट अपने अनुसार तो ले सकती है,

लेकिन यह निर्णय नोटिफिकेशन जारी करते समय लेना होगा, यदि कोई बीच में बदलाव करना चाहता है, तो यह पूरी तरह में नियमो के बिरुद्ध है, इसी वजह से झारखंड शिक्षक भर्ती में सीटेट मान्य नहीं किया गया है,  तो ऐसे में आप यह समझ सकते है, कोई भी राज्य सरकार सीटेट और टेट तो ले सकती है, लेकिन इसे नोटिफिकेशन जारी करते समय ही कन्फर्म करना होगा बीच में नोटिफिकेशन को बदला नहीं किया जा सकता है।

Deled Course Latest News Today

दरअसल डीएलएड कोर्स कर चुके सभी युवाओं के लिए ख़ुशी की खबर है, जैसा की आपको बता होगा आज के समय हमारे देश में बेरोजगारी चरम सिमा पर है, और लाखो में अभ्यर्थी ऐसे है जो डीएलएड करके बेरोजगार है तो ऐसे सभी कंडीडेट के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा, इसके लिए निजी संस्थाओ में रोजगार दिलाने का पहल शुरू किया जा रहा है, और इसके बजट हेतु शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है, जिससे ज्यादा ज्यादा से छात्रों को प्लेसमेंट मिल सकते है, अनुमान है 2025-26 यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

निष्कर्ष – इस लेख में बीएड और डीएलएड कोर्स से जुड़े उन लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी दी गई है, जो बीएड और डीएलएड कोर्स के नए नियमो से सम्बंधित है, हालही में एनसीटीई द्वारा काफी बड़ी अपडेट जारी किया गया था जिसके बारे में यहाँ जानकारी साझा की गई जिसे सभी कंडीडेट को जानना चाहिए।

ऑफिसियल वेबसाइट  updeled.gov.in
KVK Click Here

Leave a Comment