WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Aadhar Card Se Phone Pe Kaise Chalaye: अब फ़ोन में बिना एटीएम के लेन-देन ऐसे करे?

Aadhar Card Se Phone Pe Kaise Chalaye: फ़ोन पे हमारे देश की सबसे भरोसे मंद कंपनी है, जो ऑनलाइन लेन देन और शॉपिंग, टिकेट बुकिंग, रिचार्ज, आदि सुविधाएं प्रदान करती है, लेकिन आप यह सब सुविधाएं तभी प्राप्त कर सकते है, जब आपके पास फ़ोन पे अकॉउंट होगा, और फ़ोन पे अकॉउंट बनाने के लिए एटीएम की आवश्यकता पड़ती है, तो यदि आपके पास एटीएम नहीं है, और आप ऑनलाइन लेने देन या फ़ोन पे चलाना चाहते है, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, क्योकि अब बिना एटीएम के फ़ोन पे अकॉउंट बना सकते है, और फ़ोन पे उपलब्ध सभी बेनिफिट्स प्राप्त कर सकते है।

Aadhar Card Se Phone Pe Kaise Chalaye

फ़ोन पे के माध्यम से सभी कंडीडेट ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते है, लेकिन ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए एटीएम की आवश्यकता पड़ती थी, जो लाखो लोगो के पास उपलब्ध नहीं होती थी, जिसके वजह है, वह फ़ोन पे का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे, तो आज के इस लेख में आधार कार्ड से फ़ोन पे चलाने की जानकारी दी गई है। सभी नागरिक अपने आधार कार्ड से ही फ़ोन अकॉउंट क्रिएट कर सकते है, और ऑनलाइन लेन देन, हो या रिचार्ज करना हो आदि सुविधाएं प्राप्त कर सकते है, आधार कार्ड से फ़ोन पे यूपीआई कैसे चलाये, समस्त प्रोसेस को जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

PhonePe Aadhar UPI-Overview

लेख नाम
Aadhar Card Se Phone Pe Kaise Chalaye
ऐप्प नाम फ़ोन पे
टोटल डाउनलोड 100M
देश इंडिया
ईयर 2024
आधार से फ़ोन प्रोसेस ऑनलाइन
केटेगरी Tech

READ ALSO-

 

Aadhar Card UPI Bank List

आधार कार्ड से यूपीआई चलाने के लिए वैसे तो किसी भी बैंक में चला सकते है, लेकिन मुख्य नाम निचे चेक कर सकते है।

1. स्टेट बैंक
2. पंजाब नेशनल बैंक
3. बैंक ऑफ़ बड़ौदा
4. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
5. कनारा बैंक
6. एयरटेल पेमेंट बैंक लिमिटेड
7. बैंक ऑफ़ इंडिया
8. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
9. एचडीएफसी बैंक
10. आईसीआईसीआई बैंक

और भी अन्य बैंक है जो आधार कार्ड यूपीआई से लिस्टेड है।

आधार कार्ड से फ़ोन पे चलाने हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट (Document)

आधार कार्ड से फ़ोन यूपीआई चलाने के लिए इन डॉक्यूमेंट का होना जरुरी है।

  • व्यक्ति का आधार कार्ड।
  • व्यक्ति का मोबाइल नंबर।
  • बैंक अकॉउंट
  • बैंक व आधार कार्ड  से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।

Phone Pe App के क्या फायदे है?

जैसा की आपको पता होगा आज के समय सभी चीजे डिजिटल होती जा रही है। और इस डिजिटल एरा में फ़ोन पे सबसे बेहतर ऑप्शन है, फ़ोन पे के माध्यम से सभी नागरिक एक जगह से दूसरे जगह आसानी से पैसा भेज सकते है, इसके आलावा फ़ोन पे ऐप्प में काफी गेम भी उपलब्ध है, जहाँ से ढेर सारा पैसा भी जीत सकते है। और फ़ोन के माध्यम टिकेट बुक करना हो इन्शुरन्स करना हो, लोन प्राप्त करना हो, आदि डिजिटल सुविधाएं फ़ोन पे अपने यूजर को प्रदान कर रहा है, निचे के लेख में फ़ोन पे से जुडी अन्य अपडेट जान सकते है।

Aadhar Card Se Phone Pe UPI Kaise Chalaye

यदि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, और आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना चाहते है, निचे के स्टेप पालन करते हुए आसानी से आधार कार्ड से फ़ोन यूपीआई चला सकते है।

  • Step.1 गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करे
  • Step.2 फ़ोन पे ऐप्प सर्च करे और उसे डाउनलोड करे।
  • Step.3 फ़ोन पे डाउनलोड करने के बाद ओपन करे
  • Step.4 लॉगिन करने के मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • Step.5 ओटीपी प्राप्त उसे दर्ज करे और सासनी
  • Step.6 फ़ोन पे में सफलतापूर्वक लॉगिन हो जायेगे, ऊपर प्रोफाइल डिटेल्स पर क्लिक करे।
  • Step.7 बैंक अकॉउंट पर क्लिक करे।
  • Step.8 निचे ऐड न्यू बैंक अकाउंट पर क्लिक करे।
  • Step.9 बैंक से लिंक नंबर पर ओटीपी आ जायेगा और अपने आप वेरीफाई हो जायेगा।
  • Step.10 क्रिएट यूपीआई का ऑप्शन आ जायेगा, जिस पर क्लिक करे।
  • Step.11 बैंक अकाउंट ऐड करने के ऑप्शन आ जायेगा, उसके निचे ऑथेंटिकेट यूसिंग आधार पर क्लिक करे।
  • Step.12 आधार कार्ड आज जायेगा, निचे कंटिन्यू पर क्लिक करे।
  • Step.13 आधार कार्ड लिंक नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दर्ज करे।
  • Step.14 इसके बाद फिर आधार पर ओटीपी प्राप्त होगा, आटोमेटिक फिच कर लेगा।
  • Step.15 यूपीआई पिन जेनेरेट करे, अब उसी पिन को याद रखे, जो पैसे भेजे व चेक करने में काम आएगा।
  • तो इस प्रकार आसानी से फ़ोन पे में आधार से यूपीआई चला सकते है।

Aadhar Card Se Phone Pe Kaise Chalaye FAQ’S

Q.1 क्या आधार कार्ड से फ़ोन पे चल सकता है 

Ans- जी हाँ बिलकुल आधार कार्ड से फ़ोन पे चल सकता है,

Q.2 आधार कार्ड से यूपीआई कैसे बनाये ?

Ans- आधार कार्ड से यूपीआई ऊपर के स्टेप के मदद से बनाये?

KVK CLICK HERE

Leave a Comment