WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Aadhar Card Photo Change Online: घर बैठे मात्र 5 मिनट में बदले अपने आधार कार्ड में फोटो?

Aadhar Card Photo Change Online: आधार कार्ड में फोटो चेंज करना आज के समय सबसे आसान है, और हर नागरिक घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में फोटो को चेंज कर सकते है, और अब आधार कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है, आप घर बैठे ही अपने मन पसंद फोटो को जोड़ सकते है, और पुराने फोटो को हटा सकता है, बता दे काफी नागरिक ऐसे भी होते है, जिन्होंने बहुत पहले आधार कार्ड बनवाया होता है, और समय के हिसाब से उनके फोटो पुराने हो जाते है, और पहचान में भी नहीं आते है, तो इसी को देखते हुए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के तरफ से पुराने फोटो को चेंज करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया गया है, जिसके माध्यम से सभी कंडीडेट अपने आधार कार्ड में फोटो का बदलाव कर सकते है।

Aadhar Card Photo Change Online

आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए सभी कंडीडेट को ऑनलाइन व् ऑफलाइन दोनों सहायता लेना होगा फिर आधार कार्ड में फोटो बदलकर अपने इच्छा अनुसार फोटो को लगा सकते है, आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए गवर्नमेंट के तरफ कुछ शुल्क निर्धारित किये गए है, जिसे सभी कंडीडेट को पे करने होते है, और पेमेंट करने के बाद आप जिस भी फोटो को अपने आधार कार्ड में जोड़ना चाहते है, उसे जोड़ कर आधार में नई फोटो अपडेट कर सकते है, आधार कार्ड को लेकर यूनिक अथॉरटी ऑफ़ इंडिया के तरफ से समय समय पर नए नए अपडेट लाये जाते है, जिसके बारे में भी इस लेख में जान सकते है, इसके आलावा आधार कार्ड फोटो चेंज ऑनलाइन कैसे करे, इसे चेंज करने के लिए कितना शुल्क देना होगा, आधार कार्ड से जुडी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए कृपया इस लेख को पढ़ें जारी रखे।

Aadhar Card Photo Update Online-Overview

लेख Aadhar Card Photo Change Online
डिपार्टमेंट
Unique Identification Authority of India
डॉक्यूमेंट आधार कार्ड
आधार फोटो अपडेट मोड ऑनलाइन /ऑफलाइन
शुल्क 100/-
देश इंडिया
केटेगरी tech
ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in

READ ALSO-

Aadhar Card Latest Update (नया अपडेट)

आधार कार्ड को लेकर गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया (UIDAI) के तरफ से हर महीने कोई न कोई बदलाव किया जाता है, जिससे सभी आधार कार्ड नागरिको को बेहतर से बेहतर सुविधा पहुंचाई जा सके तो इस समय गवर्नमेंट के तरफ सभी आधार कार्ड में हो रहे बदलाव को देखते हुए, आधार कार्ड के करेक्शन फीस, यानि यदि आप नाम, पता, डेट डेट ऑफ बर्थ आदि जैसी चीजे बदलना चाहते है, तो यह बिलकुल फ्री में कर सकते है, लेकिन यह ध्यान रही इसकी सुविधा केवल 14 दिसंबर तक ही निर्धारित की गई है, इसके बाद आपको शुल्क देना पड़ सकता है, मिला जुला कर सभी कंडीडेट 14 दिसंबर तक अपने आधार कार्ड में कोई भी बदलाव फ्री में कर सकते है, इसका कोई शुल्क नहीं देना होगा।

Aadhar Card Photo Change Fees 2024 (शुल्क)

आधार कार्ड में हो रही भारी मात्रा में बदलाव को देखते हुए (UIDAI) ने अपने पोर्टल पर काफी ज्यादा बदलाव कर दिया है, और अब आधार कार्ड की सुविधा के लिए कुछ जिम्मेदारी लिस्टेड बैंक को सौप दी है, और यह बैंक आपके आधार में करेंक्शन कर सकते है, जैसे डेट ऑफ़ बर्थ बदलना हो, नाम ,पता बदलना हो, और कई बैंक ऐसी भी है, जो सीधा घर पर पहुंच कर कस्टमर को सर्विस प्रदान कर रही है, यदि बात की जाये आधार कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए क्या शुल्क देना होगा, इसके लिए यूनिक अथॉरटी ऑफ़ इंडिया ने 100  रूपये शुल्क निर्धारित किये हुए है, जिसका भुगतान नागरिक अपॉइंटमेंट बुक करते समय भी कर सकते है।

Aadhar Card Photo Change Online Process ऐसे करे 

आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए ऑफलाइन व् ऑनलाइन प्रोसेस इस प्रकार है।

  • UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर आये।
  • होम बार पर गेट आधार वाले सेक्शन पर Book An Appointment पर क्लिक करे।
  • यहाँ अपने नजदीक सिटी का सिलेक्शन करे, और प्रोसेस टू बुक पर क्लिक करे।
  • मोबाइल नंबर कैप्चा दर्ज करे और ओटीपी भेजे पर क्लिक करे।
  • ओटीपी प्राप्त होगा उसे फील करके वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करे।
  • अब आगे, आधार नंबर आधार नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, राज्य जिला आदि सेलेक्ट करे।
  • फिर बायोमेट्रिक फोटो पर क्लिक करके आगे बढे।
  • अपॉइंटमेंट का डेट समय सेलेक्ट करे, और आगे बढे।
  • इसके बाद यूपीआई डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड अन्य माध्यम से पेमेंट पूरा करे।
  • अब जो भी टाइम आपने सेलेक्ट किया है, उस समय अपने नजदीकी सेवा केंद्र पर पहुंच कर आधार कार्ड में फोटो अपडेट करा सकते है।

Aadhar Card Photo Change Online FAQ’S

Q.1 आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे कराये?

Ans- आधार कार्ड में फोटो ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों स्टेप का पालन करना होगा ?

Q.2 Aadhar Card Photo Change शुक क्या है।

Ans- आधार कार्ड फोटो चेंज शुल्क 100 रूपये है।

अपॉइंटमेंट बुक लिंक  appointments.uidai.gov.in
kvk Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  uidai.gov.in

Leave a Comment