70 BPSC Exam Postponed Good News: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन 70 परीक्षा स्थगित करने की डिमांड छात्रों की लगातार बढ़ती जा रही है, और यह परीक्षा स्थगित कराने के लिए सभी छात्र मुख्यमंत्री ऑफिस और बिहार लोक सेवा आयोग के दफ्तरों में चक्कर काट रहे है, तो इस बीच हम आपके बीच में एक नयी अपडेट लेकर आ चुके है, और इन अपडेट अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा है,
70 बीपीएससी परीक्षा पोस्टपोनड हो सकता है, जानकारी के लिए बता दे 70 बीपीएससी परीक्षा 13 दिसंबर 2024 से शुरू होने की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन छात्र 70 बीपीएससी परीक्षा से पूरी तरह नाराज है, और इस परीक्षा को स्थगित करने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे है, हलाकि आयोग भी इस पर पूरी तरह चुप्पी साझे हुआ है, तो आज के इस लेख में बीपीएससी 70 परीक्षा से जुडी तमाम छोटी बड़ी अपडेट लेकर आ चुके है, जिसे जानने हेतु हमारे साथ बने रहे।
70 BPSC Exam Postponed News
70 बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा पहले से ही काफी विवादों में रहा है, जहा पहले सभी कंडीडेट इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु हाई कोर्ट के दरवाजे खटखटा रहे थे, और वही नॉर्मलाइजेशन को लेकर भी अभ्यर्थी आयोग का विरोध कर रहे है, जैसे तैसे इस भर्ती के लिए आवेदन सफलतापूर्वक कराया गया, और 13 दिसंबर परीक्षा तिथि निर्धारित की गई, तो अब सभी कंडीडेट इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग करने लगे है, 70 बीपीपीएससी परीक्षा से जुडी हर छोटी बड़ी अपडेट की जानकारी इस लेख में दी गई, जैसे- क्या 70 बीपीएससी परीक्षा स्थगित हो सकती है, आयोग के तरफ से इस परीक्षा को लेकर क्या तैयारी चल रही है, और सभी कंडीडेट को क्या करना चाहिए, समस्त अपडेट के इस लेख में बने रहे।
70 BPSC Exam Date 2024-Overview
आर्टिकल | 70 BPSC Exam Postponed Good News |
एग्जाम नाम | 70 BPSC |
एग्जाम डेट | 13 दिसंबर 2024 |
टोटल वेकन्सी | 1957 |
ईयर | 2024 |
केटेगरी | एग्जाम |
राज्य | बिहार |
ऑफिसियल वेबसाइट | bpsc.bih.nic.in |
READ ALSO-
70 BPSC Exam Postponed News Today (नई अपडेट)
70वीं बीपीएससी परीक्षा स्थगित कराने हेतु सभी कंडीडेट सरकार से गुहार लगा रहे है, लेकिन फिर भी सरकार और आयोग इस पर चुप्पी साझे हुए है, बता दे छात्रों ने इस परीक्षा को स्थगित करने के लिए सरकार को ज्ञापन भी सौपा है, इसके साथ साथ काफी अभ्यर्थी इस भर्ती हेतु आवेदन दुबारा शुरू करने के लिए हाई कोर्ट भी जा रहे है, और डिमांड कर रहे है 70 बीपीएससी के लिए आवेदन पुनः शुरू किया जाये,
हलाकि हाई कोर्ट भी इन्हे पहले मना कर चूका है, फिर भी केस फाइल की गई है, और इस पर अभी भी फैसला आना बाकि है, किन्तु आयोग परीक्षा शुरू करने के तैयारी में लगा हुआ है, और आयोग द्वारा परीक्षा सेंटर तैयार किये जा रहे है, लेकिन छात्रों ने भी इस परीक्षा को स्थगित कराने का मन बना लिया है, जिसके लिए भारी मात्रा में ट्वीट और और विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से भी मिल कर इस परीक्षा को पोस्टपोनड कराने तथा इस भर्ती के लिए आवेदन पुनः शुरू कराने की डिमांड सरकार और आयोग से करने जा रहे है।
70वीं बीपीएससी परीक्षा क्यों पोस्टपोनड होनी चाहिए ?
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन 70वीं परीक्षा के लिए करीब 4 लाख 70 हजार कंडीडेट ने आवेदन किया है, और इस भर्ती की परीक्षा तिथि 13 दिसंबर निर्धारित की गयी है, लेकिन 13 दिसंबर को अन्य पेपर भी कराये जाने है, माना जा रहा है यदि आयोग 13 दिसंबर को परीक्षा कंडक्ट करा रहा है, तो 50-55 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेने से वंचित हो जायेगे, दरअसल 13 दिसंबर से सीटेट, और रेलवे भर्ती की परीक्षाएं ली जानी है और इसी डेट में 70 बीपीएससी परीक्षा होने से नाराज अभ्यर्थी इस परीक्षा को पोस्टपोनड करने की डिमांड कर रहे है, हलाकि अभी आयोग ने इस पर कोई अपडेट नहीं दिया है, और 13 दिसंबर से परीक्षा कराने का मन बना लिया है,
70 BPSC Exam Centre List 2024
आयोग के तरफ से हालही में परीक्षा केंद्र के विषय में एक ऑफिसियल नोटिस जारी किया गया है, और इस नोटिस में आयोग के तरफ 34 जिलों से सेंटर माँगा गया था, और 34 जिलों से आयोग को सेंटर प्राप्त भी हो चूका है, तो इस आधार से आयोग भी पूरी तरह से परीक्षा की तैयारी कर ली है, और यदि आयोग यह परीक्षा 13 दिसंबर से कंडक्ट कराती है, तो सभी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर और एडमिट कार्ड दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में रिलीज़ कर दिया जायेगा, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी निचे बताई गई है, जिसका प्रयोग करके सभी कंडीडेट अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।
70 BPSC Admit Card Download कैसे करे
इस प्रकार डाउनलोड कर सकते है एडमिट कार्ड,
- बीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आये।
- 70 बीपीएससी एडमिट कार्ड और सेंटर लिंक पर क्लिक करे।
- यूजर नाम और पासवर्ड भरे, कैप्चा फील करके लॉग इन पर क्लिक करे।
- एडमिट कार्ड आ जायेगा, डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करे।
70 BPSC Exam Postponed Good News FAQ’S
Q.1 क्या 70 बीपीएससी परीक्षा पोस्टपोनड होगा ?
Ans- 70 बीपीएससी परीक्षा पोस्टपोनड हो सकता है, लेकिन अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुआ है।
Q.2 70 BPSC Exam एडमिट कार्ड कब आएगा ?
Ans- बीपीएससी 70 एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में आ जायेगा।
Q.3 70 BPSC एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे।
Ans- बीपीएससी 70 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
डाउनलोड एडमिट कार्ड | onlinebpsc.bihar.gov.in |
KVK | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | bpsc.bih.nic.in |